जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
रांझी में सिर में पत्थर पटक कर युवक की नृशंस हत्या: क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर यश भारत| रांझी थाना अंतर्गत अन्ना मोहल्ला में आज सोमवार शाम एक युवक के सिर में पत्थर पटक कर हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया आसपास के लोगों ने युवक को लहू से लथपथ देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए जिसके बाद मौके पर पहुंचे रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू सहित एफएसएल टीम ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|
थाना प्रभारी श्री साहू ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि संतोष पिता दुर्गा प्रसाद चौधरी 25 साल का सब अन्ना मोहल्ला में बरामद हुआ है मृतक बजरंग नगर रांझी का निवासी था| हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह पहली और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा इकट्ठा हो गया पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है|