जबलपुर संभाग की सैकड़ों एकड़ वन भूमि में फंसा पेच
https://youtu.be/tFlPIkrlZv8
अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में आ सकती है समस्या, वन विभाग की भूमि को राजस्व विभाग ने नहीं की अधिसूचित
अनुराग तिवारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर संभाग में वन विभाग की सैकड़ों एकड़ भूमि में पेच फंस गया है। राजस्व अमले ने वन विभाग की दर्जनों एकड़ भूमि को अधिसूचित नहीं किया है। अब पेच यह है कि भूमि तो वन विभाग की है, लेकिन कागजातों में उसका अधिकार ही नहींं। जिसको लेकर वन विभाग ने अनेक बैठकों में भूमि को अधिसूचित करने से संबंधित शिकायतें कर चुका है। लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस है। जिससे भविष्य में अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में समस्याएं आ सकती हैं।
वन विभाग को हस्तांतरित की गई राजस्व भूमि को वन भूमि में अधिसूचित किया जाना है। जिसमें अधिकारियों द्वारा अधिसूचनाओं में उल्लेखित सीमाओं का मौके पर सत्यापन किया जाना है। लेकिन राजस्व विभाग इस मामले में कई माह से कार्रवाई नहीं कर रहा है, यह अलग बात है कि अभी तक उक्त भूमि अधिसूचित नहीं की गई।
जिला योजना समिति में भी उठ चुका मुद्दा
जिला योजना समिति में भी वन विभाग ने इस मुद्दे को उठाया था और वन विभाग को हस्तांतरित की गई भूमि को अधिसूचित करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाने को कहा है। लेकिन उक्त मामला ठंडे बस्ते में है।
फैक्ट फाइल
पटपरा टैंक में हिरन सिंचाई संभाग में भूमि 16 हेक्टेयर में प्रमाण पत्र अप्राप्त बताया जा रहा है।
– जबलपुर स्थित सैलवारा भूमि बैंक 23 हेक्टेयर भूमि अधिसूचना प्रारुप अनुसार मौके पर संयुक्त सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
-इसी प्रकार जबलपुर की नेगई भूमि 60 हेक्टेयर, अधिसूचना प्रारुप अनुसार मौके पर संयुक्त सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
– जबलपुर की तिल्हेटा, धनवगां सहित अनेक स्थानों पर लगी हुईं वन भूमि है।
,,,,,,,
वन विभाग की अनेक क्षेत्रों की भूमि राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचित नहीं की गई है। मामले में कार्रवाई जारी है। फिलहाल भूमि में पौधारोपण जारी है।
प्रदीप श्रीवास्तव एसडीओ, जबलपुर…