जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक के सिर में घोंप दिया चाकू : आंख दिखाने पर दबंग ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत दरमियानी रात अहमद नगर में आंख दिखाने पर एक दबंग ने पीडि़त युवक के साथ जमकर मारपीट कर सिर में चाकू घोंप दिया और युवक को वहीं मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद अनवर पिता मोहम्मद इकबाल 25 वर्ष निवासी अहमदनगर ने बताया कि आरोपी सोयब रायन ने उसके साथ जमकर गालीगलौच की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करते हुए उसके सिर में चोकू घोंप दी। जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।