यातायात को सुगत बनाने धार्मिक स्थलों को हटाया गयाः हनुमानतालाब के पास जमे अतिक्रमणों को अलग किया गया

जबलपुर, यशभारत। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने मुख्य मार्गो के सभी प्रकार के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान यदि यातायात में अवरोधक कोई धर्मस्थल भी है तो उन धर्मस्थलों को भी सह सम्मान एवं विधि विधान के अनुरूप मार्ग से अलग कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। अतिक्रमण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से जिला एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हनुमताल तालाब थाने के सामने सड़क मार्ग में अवरोधक मंदिर एवं मजार को सह सम्मान एवं विधि विधान नियमो का पालन करते हुए हटाया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर डाॅं. इलैयाराजा टी, एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, के निर्देशानुसार की गयी। अतिक्रमण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज की कार्रवाई के समय एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह, सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, संभागीय अधिकारी भांतालैया देवेन्द्र सिंह चैहान, हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोहलानी, अतिक्रमण दल एहसान खान, लक्ष्मण कोरी, राजू रैकवार उपस्थित रहे।