यश भारत : ब्रेकिंग : देर रात लापता हुए किशोर का शव सागर तालाब में उतराता हुआ मिला… क्षेत्र में हड़कंप

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ शहर के मधुकर शाह वार्ड से कल देर रात लापता हुए किशोर का शव सागर तालाब में उतराता हुआ मिला है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को तालाब से निकलकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। उधर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
यश भारत के संभागीय ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार यादव कॉलोनी मधुकर शाह वार्ड निवासी करीब 15- 16 वर्षीय किशोर बालक ओम पवार पिता रोशन पवार कल रात 12 बजे से लापता हो गया था।
जिसकी पतासाजी के लिए लापता किशोर के परिजनों द्वारा पुलिस और सोशल मीडिया पर सूचना देकर उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओम के पिता द्वारा उसे मोबाइल चलाने से रोका गया था जिससे नाराज होकर वह घर से चला गया था। देर रात से ही उसकी तलाश की जा रही थी। लेकिनअब उसका शव सागर तालाब में नए बने कॉरिडोर के पास तैरता हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने बाहर निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।