जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यशभारत सबसे पहले- पढ़े सिलसिलेवार पूरी खबर: तिलहरी हत्या-लूट कांड का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार: आरोपी सगे भाईयों ने जबलपुर आर्मी स्कूल से पढ़ाई की

आईजी ने कहा पूरी टीम ने बेहतर काम किया, इसलिए सफल हुए, 2017 में छोड़ दिया था जबलपुर

आशीष शुक्ला, नीरज उपाध्याय जबलपुर, यशभारत।

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

तिलहरी कैश वेन-हत्या लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बनारस जिले के है। खास बात यह है कि दोनों आरोपी सगे भाई है और जबलपुर आर्मी स्कूल से दोनों पढ़ाई की थी। पारिवारिक विवाद के चलते दोनों ने 2017 में जबलपुर को छोड़ दिया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और इसी के चलते लूट कांड को अंजाम दिया।

इस तरह घटना को अंजाम दिया

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11-2-2022 को आरोपी योजना के अनुसार आर.सी. ग्राउंड से सुबह 10 बजे पहले बैंक के एटीएम गये, तत्पश्चात तिलहरी स्थित पैट्रोलपंप पर पैट्रोल डलवाया, और गोराबाजार के पास कैशवैन का इंतजार करने लगे, जैसे ही दोपहर 2-15 बजे के आसपास कैश वैन आते हुये दिखी तो ये वैन का पीछा करने लगे और वैन को ओवरटेक करते हुये वैन के पहुचने के कुछ सैंकैेंड पूवज़् ही एटीएम पहुंच गये और अपनी-अपनी जगह ले ली, योजना अनुरूप जैसे ही कस्टोडियन श्रेयांश ताम्रकार पेटी लेकर एटीएम की तरफ गये, जिनके पीछे दूसरे कस्टोडियन राजबहादुर सिंह आ रहा था तभी मनोज पाल ने पहले श्रेयांश ताम्रकार फिर राजबहादुर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया और कैश पेटी छीनकर कैम्पस से बाहर होने के बाद वैन मे बैठे गाडज़् को भी गोली मारी, इसी दौरान अन्य आरोपी सुनील पाल ने कैश वैन मे बैठे गाडज़् राजबहादुर पटेल को गोली मारकर हत्या कर दी, दोनों अपनी हॉण्डा शाईन गाड़ी से बरेला बाईपास की ओर भाग गये एवं गुप्त स्थान पर पेटी एवं गाड़ी छिपाकर कपडे बदलकर आटो से अपने कमरे आ गये एवं हेयर सेैलून मे बाल कटवाकर अपना हुलिया बदल लिया। घटना के दूसरे दिन आटो से वापस उसकी गुप्त स्थान पर पहुंचे एवं गाड़ी एवं पेटी में रखे कैश को लेकर अपने कमरे आये एवं कमरे से सामान उठाकर रीवा-सतना रोड से होते हुये अपने गृह निवास गंागपुर वाराणसी उ.प्र. निकल गये।

2d054445 5a84 4a98 b97e 38c45153fdef 1

घटना का विवरण

घटना का विवरण-दिनॉक 11-2-22 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी ए.टी.एम के पास गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ ज्ञात हुआ कि घायलों को उपचार हेतु सिटी अस्पताल ले जाया गया है, अस्पताल पहुंची पुलिस को अभिलाष यादव पिता गिरधर यादव उम्र 38 वषज़् निवासी भरतीपुर इलाहाबाद बैंक के पास ओमती ने बताया था कि एस.आई.एस.कंपनी भोपाल का ए.टी.एम केश वाहन चलाता है। दिनांक 11-2-2022 को पेन्टीनाका होकर गोराबाजार तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के पास गाड़ी खड़ी किया, गन मैन राजबहादुर पटेल आगे वाली सीट पर उसके बाजू मे बैठा था। दोनो कैशियर राजबहादुर सिंह, एवं श्रेयांश ताम्रकार वैन से उतरकर एक कैश पेटी लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी के ए.टी.एम में कैश डालने के लिये जा रहे थे दो अज्ञात लुटेरो ने कैशियर राज बहादुर सिंह पिता विजय उम्र 34 वषज़् निवासी मटवारा भिटौनी शहपुरा एवं श्रेयांश ताम्रकर पिता भागवत ताम्रकार उम्र 28 वषज़् निवासी शाही नाका गढ़ा को गोली मारकर घायल कर दिया तथा कैश वाहन में बैठे गनमैन राजबहादुर पटैल पिता रामकुमार पटैल उम्र 45 वषज़् निवासी पान उमरिया जिला कटनी हाल निवासी साई मंदिर जवाहर नगर थाना आधारताल की गोली मारकर हत्या कर कैश की 1 पेटी लूट कर ले गये ।

 

शहर के अन्य एटीएम की रैकी की थी दोनों आरोपियों ने

दोनों ने जबलपुर में घूमकर शहर के ग्वारीघाट, गोरखपुर, सदर, गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी स्थित विभिन्न बैंकों के एटीएम की रैकी की, जिसमे से तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के एटीएम को चिन्हित किया क्योंकि यह एटीएम बंद कैम्पस में एवं बाईपास के अत्यंत नजदीक था, जहॉ से निकलकर भागने में आसानी थी पकडे जाने की सम्भावना कम थी।
योजना के मुताबिक रोजाना आर.सी. ग्राउड के पास खड़े होकर दोनों एटीएम मे पैसा डालने वाली कैश वैनों पर नजर रखने लगे एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में जाने वाली कैश वैन को चिन्हित कर लिया एवं रोजाना उसी वैन का इंतजार करते रहते थे, जब भी चिन्हित वैन निकलती थी उसका पीछा करते हुये कैश वैन के पहुंचने के लगभग 1 मिनिट पहले वैन को ओवर टेक करते हुये एटीएम पहुंच जाते थे, और दोनों अपनी-अपनी भूमिका के हिसाब से बैंक एटीएम के पास एवं कैम्पस के बाहर घटना को अंजाम देने के लिये अपने-अपने चिन्हित स्थान पर खडे हो जाते थे। रैकी के दौरान दौनो बैंक एटीएम में जाकर बाहर खडे लोगों को भ्रमित करने का भी प्रयास करते थे, और एटीएम मशीन में कैश लोड होने के बाद जमीन पर पड़ी रबर की संख्या के आधार पर लोड होने वाले कैश का अंदाजा लगा लेते थे।

उल्लेखनीय भूमिका-

आईजी उमेश जोगा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शमाज़्, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार ंिसह, उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री पंकज मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, परिवीक्षाधीन भा.पु.से. श्री शशांक, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लाडज़्गंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वमाज़्, थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परिहार, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान, थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान, थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे, थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति सोमा मलिक तथा तत्कालीन थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी एवं उप निरीक्षक चंद्रकांत झा एवं महेन्द्र जैसवाल, थाना अधारताल उप निरीक्षक मयंक यादव थाना विजय नगर, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी थाना अधारताल, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल आदित्य, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, रामसनेही शमाज़्, गोपाल विश्वकमाज़्, प्रधान आरक्षक ओम नारायण, अजय यादव, नीरज तिवारी, मानस उपाध्याय, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक अनूप सिंह, नवनीत चक्रवतीज़्, मोहित उपाघ्याय पुलिस लाईन के सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button