
सिंगर मूसेवाला के मर्डर में शामिल 3 शार्प शूटर्स को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में घेर लिया है। अटारी बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर होशियार नगर में 3 घंटे से एनकाउंटर जारी है। एक गैंगस्टर को पुलिस ने मार गिराया है। 3 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।
घेरे गए तीन में से एक गैंगस्टर की पहचान नहीं हुई
3 में से दो गैंगस्टर्स के नाम मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा हैं। तीसरे गैंगस्टर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मारा गया गैंगस्टर कौन है, अभी यह भी पता नहीं चल पाया है। इन सभी के पाकिस्तान भागने का शक था और इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। इलाके के एसएचओ सुखबीर सिंह का कहना है कि मुठभेड़ जारी है।