जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, वृद्ध ने जलाई अगरबत्ती और निगल गयी मौत…….
संजय नगर केंट में हादसा

जबलपुर। संजय नगर केंट क्षेत्र में घर के चबूतरे पर अगरबत्ती लगाते समय चक्कर खाकर जमीन पर गिरे 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
संजय नगर केंट निवासी अब्दुल हमीद ने बताया कि उसका भाई सईद मोहम्मद 77 वर्ष शाम को घर के चबूतरे पर खड़ा होकर अगरबत्ती जला रहा था कि तभी उसे चक्कर आए और वह सिर के बल जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद सईद ने दम तोड़ दिया। सईद की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।