जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का रोड शो कल दोपहर 2 बजे

 

दमोह l भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, दमोह के लोकप्रिय विधायक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया सहित कई और लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र विधायक और पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया जायेगा और रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

 

जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार और सह प्रभारी महेन्द्र जैन ने बताया कि रोड शो तीन गुल्ली से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर स्टेशन चौराहा, घंटाघर, अंबेडकर चौक होते हुए जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेगा,जहां पर आभार सभा का आयोजन किया जाएगा। पार्टी विचारधारा के सभी ज्येष्ठ कार्यकर्ता बंधु जगह जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App