
भोपाल, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ कलेक्टर को हटा दिया है। सोमवार को सीएम झाबुआ के दौरे पर गए थे। वहां जनता ने योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद आज सुबह सीएम ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के साथ उप सचिव मध्यप्रदेश शासन का पदभार सौंपा है, जबकि अपर आयुक्त इंदौर संभाग की सुश्री रजनी सिंग को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है।