महाराजा अग्रसेन वार्ड में तुम तो… ठहरे परदेशी. साथ क्या निभाओगे : कमलेश-जतिन के लिए सिरदर्द बने समर्थ तिवारी

जबलपुर, यशभारत। महाराजा अग्रसेन वार्ड में चुनावी समीकरण बदलते दिख रहे है। कांग्रेस के जतिनराज और भाजपा के पार्षद प्रत्याशी कमलेश अग्रवाल के लिए निर्दलीय प्रत्याशी समर्थ तिवारी सिरदर्द बन गए हैं। भाजपा के बागी समर्थ तिवारी ने आखिरी दिन पूरी ताकत से जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
महाराजा अग्रसेन वार्डं चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है एक और जहां भाजपा की ओर से कमलेश अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस ने जतिन राज को मौका दिया है लेकिन भाजपा के बागी प्रत्याशी समर्थ तिवारी ने पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया है पूरी चुनाव की धुरी बाहरी और भीतरी प्रत्याशी पर आकर टिक गई है। समर्थ तिवारी दोनों ही पार्टी के दावेदारों को बाहरी बता रहे हैं जानकारी के मुताबिक समर्थ तिवारी पिछली बार भाजपा की टिकट से लंबी जीत दजज़् कर पार्षद बने थे जिसके चलते उनके निर्दलीय चुनाव लडऩे से दोनों ही प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ गए हैं।
तुम तो… ठहरे ….
महाराजा अग्रसेन वार्ड में इस समय तुम तो… परदेशी. साथ क्या निभाओगे.. गाना ही सुनाई दे रहा है। इस गाने के माध्यम से बागी प्रत्याशी के समर्थक बताना चाह रहे हैं कि वार्ड में बाहरी प्रत्याशियों को कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे प्रत्याशियों को जिताने से क्या फायदा है। बहरहाल वार्ड में चुनावी समीकरण जो भी बना हो लेकिन यह तो वोटरों को तय करना है कि वह अपने वार्ड की जिम्मेदारी किसे देते हैं। कल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो जाएगा।