जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
महापौर अन्नू ने बहनों के लिए मेट्रो करी फ्री जमकर हो रही सराहना … देखे वीडियो

जबलपुर यश भारत। भाई बहनों के पवित्र बंधन का त्योहार रक्षाबधन पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया इस खुशी के मौके पर शहर के महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने भी अपनी तरफ से एक तोहफा शहर की बहनों को दिया रक्षाबंधन के दिन महापौर के द्वारा महिलाओं के लिए मेट्रो बस की सेवा पूरी तरह से निशुल्क कर दी गई जिसके द्वारा बहने अपने भाइयों को राखी बांधने सुगमता से जा सके। जिसके चलते महिलाओं द्वारा जमकर अन्नू के इस प्रयास की तारीफ की जा रही है। साथ ही फ्री मेट्रो बस सेवा का भरपूर उपयोग किया जा रहा है।