जबलपुरमध्य प्रदेश

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ग्राम मेहदा में किया लाखों के पहुँच मार्ग का भूमिपूजन:  स्टेडियम निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा 

 

नरसिंहपुर यशभारत। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेंहदा में 294.13 लाख रुपये लागत के डोभी, मेंहदा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने डोभी- गुटौरी मार्ग नाले के पास तिराहे से खुमेरखेड़ा पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 1.25 करोड़ रुपए एवं ग्राम डोभी में पब्लिक स्कूल के सामने खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहुँच मार्ग बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। आज ग्रामीणों को इस सौगात के लिए बधाई।

 

इस अवसर विधायक विश्वनाथ पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस रोड के बन जाने से आम जनता को बारहमासी आवागमन में काफी सहूलियत होगी ।प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक भैयाराम पटेल, अभिलाष मिश्रा, ठाकुर राजीव सिंह, अध्यक्ष नगर परिषद तेंदूखेड़ा विष्णु शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल, बृजेन्द्र पटेल, प्रताप सिंह कौरव सहित विशिष्ट जन प्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक और ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App