भेड़ाघाट में बवाल : खाने में देरी होने पर ढाबा के वेटर की कर दी धुनाई, कहा- सम्मान में पहुंची ठेस, एफआईआर दर्ज


जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के तेवर में ढाबा मालिक व वेटर के साथ असामाजिक तत्वों ने देर रात मारपीट कर दी। यहां देर रात दो से तीन युवक भोजन करने ढाबा आए हुए थे। शिकायतकर्ता गुरुकृपा झारिया व किशन केवट के मुताबिक ग्राम तेवर के जितेंद्र पटेल उर्फ आचार्य अपने अन्य लड़कों के साथ देर रात ढाबा पहुंचे। और भोजन परसने की जल्दबाजी करने लगे। भोजन परसने में देरी होने के बाद जितेंद्र पटेल व उसके साथियों ने वेटर के साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट करने के बाद पास में रखे चाकू को लेकर ढाबा के मालिक के पास शिकायत लेकर पहुंचे। ढाबा मालिक को भी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की मेरे मान सम्मान में ठेस पहुंची है। यदि ऐसा दोबारा हुआ तो जान से मार देंगे। वहीं, विरोध करने पर वेटरों को दही की मथानी से जमकर पीटा। जिसके बाद वेटर व ढाबा मालिक घबरा गए। डर के कारण वेटर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट की घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।