भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष पर युवती का बड़ा आरोप: पुलिस मां-बाप से बोल रही है बेटी से धंधा करवा रहे हो और भगा दिया

https://youtu.be/f5chemWIIzwhttps://youtu.be/f5chemWIIzw
जबलपुर,यशभारत। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ओबसी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए है। युवती ने जबलपुर पुलिस को भी नेता के इशारों पर काम करने वाला बताया हैै। युवती का कहना है कि पुलिस मां-बाप को बेज्जत कर रही है, उनसे कहा जा रहा है कि बेटी धंधा करती है, उन्हें थाने से भगाया जा रहा है। इस तरह का बर्ताव हो रहा है अब एक ही रास्ता बचा है वह आत्महत्या का। यह कहते हुए युवती पत्रकारों के सामने रोने लगती है।
दरअसल पूरा मामला बीते दिनों एक कार में बरामद हुए कारतूस से जुड़ा है। ओमती पुलिस ने मातागुजरी कॉलेज के पास एक कार बरामद की थी जो बाद में एक युवती की निकली। कार लेने जब युवती थाने पहुंची तो कार में जिंदा और चले हुए कारतूस बरामद हुए और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले ने तूल उस वक्त पकड़ा जब कारतूस के जुर्म में गिरफ्तार की गई युवती ने पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और उसने भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष पर शादी का झूठा आश्वासन देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया।
माधव भाई से निपटाओ पूरा मामला राजू भाई, ऑडियो वायरल
युवती ने एक ऑडियो पत्रकारों को दिया है जिसमें दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे है । ऑडियो में माधव भाई से मामला निपटाने के लिए किसी राजू से कहा जा रहा है। लंबी बातचीत में राजू भाई नाम का व्यक्ति बोल रहा है कि उसे मामले से दूर रखा जाए। एक-दो दिन में मामला निपटाने को कहा जा रहा है लेकिन राजू भाई मान नहीं रहे हैं।
वीडियो कॉलिंग भी हुई वायरल
पीडि़त युवती ने भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष और उसके बीच हुई वीडियो कॉलिंग को भी वायरल किया है। वीडियो कॉलिंग में साफ दिख रहा है कि किस तरह के संबंध युवती और भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष के बीच रहे।