भाजपा जबलपुर द्वारा गांधी और शास्त्री जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, सेवा पखवाड़े के समापन पर जनप्रतिनिधि करेंगे खादी वस्त्रों की खरीदी

जबलपुर, यशभारत। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा 2 अक्टूबर (गुरुवार) को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने जानकारी दी कि प्रातः 10:00 बजे टाउन हाल (विक्टोरिया अस्पताल के पास) स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।इसके पश्चात प्रातः 10:30 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी.प्रातः 11:00 बजे, सेवा पखवाड़े के अंतिम दिवस पर, सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मढ़ाताल स्थित भारतीय खादी भंडार (गुरुद्वारे के समीप) पहुंचकर खादी एवं स्वदेशी वस्त्रों की खरीदी करेंगे।
श्री सोनकर ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।







