ब्रेकिंग ….कलियुगी पुत्र ने चीप पटककर की पिता की हत्या

नरसिंहपुर यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलियुगी पुत्र ने पिता के सर पर एक दो नहीं कई बार चीप पटककर हत्या कर फरार हो गया। चीप के वार से मृतक का चेहरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले झिरना के पास राधाकृष्ण नगर में निवास करने वाले राकेश पिता रामाधर ठाकुर उम्र लगभग 57 वर्ष जो कि जिला चिकित्सालय में गाड़ी चलाने का कार्य करता था कि बीती रात्रि लगभग 12 सवा 12 बजे के बीच में उसके ही पुत्र सुधांशु ठाकुर उम्र 24 वर्ष ने चीप पटककर हत्या कर दी। मृतक राकेश के बड़े पुत्र हिमांशु ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
आये दिन होता था सुधांशु से मृतक का विवाद
जिला चिकित्सालय में उपस्थित मृतक के बड़े पुत्र हिमांशु ने बताया कि पिता और सुधांशु का आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। घटना दिवस के सुबह से ही मृतक राकेश व सुधांशु का विवाद हो रहा था तब तो बात आयी गई हो गयी परंतु रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास पुन: सुधांशु का किसी बात को लेकर मृतक राकेश से विवाद होना प्रारंभ हो गया l
मृतक घर के बाहर आ गया घर बाहर मृतक और सुधांशु में झूमाझटकी हुई सुधांशु ने मृतक के नीचे पटक दिया और पास पड़ी एक चीप से एक दो नहीं कई बार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं डॉक्टरों की टीम द्वारा मृतक का पीएम होगा। खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।