ब्रिज निर्माण के चलते आयुध निर्माणी के दोनों रास्ते बंद, लोगों में आक्रोश, जीएम और अन्य अधिकारियों ने किया मौका मुआयना, सोमवार तक शुरू हो जाएगा साउथ स्टेशन मार्ग

कटनी। ओएफके रेल फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते आयुध निर्माणी और साउथ स्टेशन जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिए जाने से होने वाली असुविधा को लेकर आज लोगों का आक्रोश गहरा गया। ठेकेदार ने ब्रिज निर्माण के लिए रास्ता तो बंद कर दिया लेकिन सर्विस रोड बनाकर न दिए जाने की वजह से आवागमन में हर पल लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। मजदूर संघ ने इस संबंध में जब फैक्ट्री के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया तो महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने आज सुबह दोनों रास्तों का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को निर्देशित किया है लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही काम किया जाए।
जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माणी रेलवे फाटक पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया चुका है। इससे साउथ स्टेशन जाने वाला मार्ग और स्टेट के अंदर से जाने वाला मार्ग, दोनों ही प्रभावित हो गए हैं। बड़ी संख्या में आयुध निर्माणी और एसीसी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का रोजाना इन मार्गों से आना जाना होता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में फैक्ट्री कर्मचारी भी इन रास्तों का उपयोग करते है। साउथ स्टेशन जाने के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में मजदूर संघ के शिव पांडेय ने बताया कि ठेका कंपनी ने ब्रिज निर्माण का काम तो शुरू कर दिया किंतु सर्विस रोड बनाकर नहीं दी। मुख्य रास्ता जाम होने से लोग परेशान हो रहे है। दो तीन दिन पहले साइड पर कुछ मुरूम आदि डालकर इससे चलने लायक बनाने की कोशिश की गई किन्तु दो दिन में ही बारिश से हालात और भी बदतर हो गए। साउथ स्टेशन मार्ग के साथ स्टेट के अंदर से जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो जाने से लोगों को सारा दिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मजदूर संघ ने आयुध निर्माणी के अधिकारियों को इन परेशानियों से अवगत कराया, जिस पर आज सुबह फैक्ट्री के महाप्रबंधक एस के यादव, कार्य प्रबंधक राजेश पांडे एवं राजेश कुमार ने स्थल निरीक्षण कर ठेका कंपनी से जुड़े लोगों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। ठेकेदार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि साउथ स्टेशन वाला मुख्य मार्ग सोमवार तक चालू कर दिया जाएगा जबकि स्टेट के अंदर वाली रोड अप्रैल तक बना दी जाएगी। मजदूर संघ की ओर से शिव पांडेय, राजेश दुबे, नरेंद्र पटेल, राकेश मिश्रा, सादिक अली, विजय सिंह, देवेंद्र पाही, जितेंद्र सिंह, मनीष तिवारी की उपस्थिति रही।

