जबलपुरमध्य प्रदेश
बॉक्सिंग चेंपियन श्वेता बनी स्मार्ट सिटी की ब्रांड एम्बेसडर : सीईओ निधि सिंग ने की सायकिल गिफ्ट
बेलबाग एएसआई की बेटी है श्वेता, विश्व सायकिल दिवस में लिया था भाग

जबलपुर, यशभारत। ग्वालिय में राज्यस्तरीय बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता श्वेता दुबे जबलपुर स्मार्ट सिटी की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त की गईं है। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंग राजपूत ने उन्हें सायकिल गिफ्ट की है।
श्वेता दुबे ने यशभारत को बताया कि वह रादुविवि से अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रही है और आने वाले योग दिवस 21 जून पर वह बड़ा कैंपेन आयोजित कर रहीं है, जिसमें निशुल्क लोगों को योग सिखाया जाएगा। कुमारी श्वेता दुबे बेलबाग में एएसआई के पद पर पदस्थ राजीव दुबे की बेटी है।