बाइक सवार को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर : कमर की हड्डी टूटी, अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत अधेड़ की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। दरअसल करेली मेन रोड पर बाइक सवार अधेड़ अपने घर जा रहा था, तभी एक बेकाबू ट्रक ने अधेड़ को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ उछलकर रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसकी कमर की हड्डी टूट गयी। आनन-फानन में पीडि़त को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से पीडि़त को शहर के निजी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के बाद अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जीरो की कायमी कर, मर्ग डायरी करेली थाना स्थानांतरित की है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि लखन मेहरा पिता कतलू मेहरा 52 साल अपनी बाइक से घर जा रहा था तभी करेली मेन रोड पर एक ट्रक ने अधेड़ को सरेराह रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। अधेड़ को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से जबलपुर के निजी अस्पताल में अधेड़ को रेफर किया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।