जबलपुरमध्य प्रदेश
बहू का ससुर ने फोड़ दिया सिर : घरेलु विवाद करते हुए कर दी धुनाई

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत दरमियानी रात घरेलु विवाद करते हुए ससुर ने बहू की जमकर धुनाई करते हुए पास में रखा हुआ ताला सिर में माकर लहूलुहान कर दिया । जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सबाना अंजुम पति रिजबान कुरैशी 42 साल निवासी कछिुयाना ले बताया कि उसके ससुर अब्दुल सत्तार बात-बात में उससे झगड़ा करते है। देर रात घरेलु बातों को लेकर उससे मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।