बरगी हत्याकांड का खुलासा : पत्नी से अवैध संबंध की शंका में दिया था वारदात को अंजाम ,आरोपी गिरफ्तार
- पहले डंडा मारा ,फिर घोंट दिया गला

जबलपुर , यशभारत। बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनद पिपरिया ग्राम में 32 वर्षीय युवक की हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरगी पुलिस के अनुसार सनद पिपरिया निवासी 32 वर्षीय सुनील पटेल की हत्या 40 वर्षीय प्रेमचंद साकेत हाल मुकाम सनत पिपरिया सुनील पटेल के ऊपर पत्नी से अवैध संबंध होने का शक करता था । पुलिस ने बताया कि इसी बात को लेकर घटना के दिन आरोपी प्रेमचंद साकेत ने सुनील पटेल पर पहले डंडा से हमला किया उसके बाद गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को बीती रात उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। उल्लेखनीय है कि सनत पिपरिया निवासी 25 वर्षीय सुनील पटेल मोहल्ले के ही रहने वाले दिनेश गुप्ता की डेरी में काम करता था उसके साथ में एक बबलू उर्फ प्रेमचंद साकेत काम करता था और दोनों के बीच में अच्छी मित्रता थी थी सुनील पटेल कि डेयरी में काम करने के बाद जब खेत की ओर जा रहा था तभी उसके ऊपर प्रेमचंद द्वारा द्वारा लाठी से हमला कर बाद में हत्या कर दी।