– हजारों कांवडि़ए जलाभिषेक करने चले कैलाशधाम की ओर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर जिले में गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी संस्कार धानी की संस्कार कांवड़ यात्रा आज सुबह गौरीघाट में नर्मदा पूजन के उपरांत जल लेकर हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष के बीच शुरू हुई। कांवड़ यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए हैं और कांवड़ भी उठाई। इस मौके गौरीघाट में पूजन के दौरान पगलानंद महाराज, समर्थ भैया जी सरकार ,रामू दादा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,विधायक लखन घनघोरिया, संयोजक शिव यादव ने किया।
कांवड़ यात्रा में हजारों कावडिंए शामिल हैं जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मटामर कैलाश धाम पहुंचेंगे। बता दें कि, यह संस्कार कांवड़ यात्रा बीते 13 सालों से हर साल लगातार चली आ रही है. जोकि हर साल सावन महीने के दूसरे सोमवार को निकाली जाती है.दरअसल, इस यात्रा में कावडि़ए कांवड़ में एक तरफ मां नर्मदा जल और दूसरी तरफ शिव स्वरूप देव वृक्ष को रखकर यात्रा करते है. साथ ही नर्मदा का और महादेव के सगुण स्वरुप देव वृक्ष का पूजन अर्चन कर ग्वारीघाट से 35 किलो मीटर पैदल चलकर कैलाशधाम मंदिर में पहुंचकर महादेव का मां नर्मदा के जल से अभिषेक किया। यात्रा सानिध्य में निकाली गई। यात्रा में झांकियां, बैंड, घोड़ेे आदि शामिल रहे।
इन्होंने किया पूजन
कांवड़ यात्रा मार्ग रामपुर, गोरखपुर, तीन पत्ती, सराफा, घमापुर, गोकलपुर, रांझी, खमरिया तक लगभग 250 स्वागत मंच भक्तों द्वारा लगाए गए थे। जहां कांवडिय़ों का स्वागत कर फलों का वितरण किया गया। कई जगह पुष्प वर्षा कर कांवडिय़ों का स्वागत किया गया। यात्रा में विशेष रूप से झांकियां शामिल थीं, जो जनाकर्षण का केंद्र रहीं।
कांवडिय़ों के साथ चले दिग्विजय ,महापौर
यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल कांवडिय़ों का उत्साह बढाने के लिए राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू कांवड़ यात्रा में ंशामिल थे। इस दौरान वह बम-बम भोले के जयकारे के साथ ही तिरंगा लहराते नजर आए। वहीं डा. जितेंद्र जामदार, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, पार्षद कमलेश अग्रवाल ने स्वागत मंच से स्वागत किया। बड़ा फुहारा में शरद अग्रवाल, मनीष जैन कल्लू, योगेंद्र दुबे, डा.सुधीर अग्रवाल, मुन्नू तिवारी, श्याम मनोहर पटेल, श्याम लाल झारिया, सत्य प्रकाश नामदेव, लेखराम आदि ने स्वागत किया। यात्रा में नीलेश रावल, राजेश यादव, छोटेराव साहब, कमलेश सिंह, गुड्डू महाराज, रंजीत सिंह, विशाल तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, पवन यादव, बापू यादव, विपिन खत्री, मथ्थर चौधरी, गोरैया यादव, मनोज लोधी, अतुल डोंगरे, सौरभ यादव, राजीत यादव, बच्चा यादव, देवेंद्र सरीन, दीना ठाकुर, रामरतन यादव आदि शामिल रहे।