फांसी पर लटके लाड़ले को देखकर चीख पड़ी मां….मेरे लाल को जिंदा कर दो!!
मजदूर ने लगाई फांसी, पारिवारिक तकरार में हो गयी जिंदगी तबाह

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल के रविन्द्रनगर में एक मजदूर युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिस वक्त यह घटना हुई परिजन बाहर गए थे। जब काम से वापस लौटकर मां घर आई तो लाड़ले को फंदे पर झूलता हुआ देखकर चीख पड़ी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पड़ताल में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को श्रीमती पिंकी बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी रविन्द्रनगर ने सूचना दी कि उसके बेटे संतोष बर्मन उम्र 20 वर्ष ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि पेशे से युवक मजदूरी करता था और जल्दी घर आकर सो गया और रातभर नहीं उठा। सुबह मां जल्दी ही काम पर चली गई और जब वापस आई तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है, शव के पास पुलिस को कोइ सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल यह बताया जा रहा है कि पारिवारिक खटास के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।