फर्जी तरीके से 31 लाख रूपये की जमीन की रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी : आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दमोह यश भारतl जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर 31 लाख रुपए का बंदरबाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl
पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में पेडिंग अपराध के निराकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त तारतम्य में थाना कोतवाली दमोह मे पंजीबद्ध प्रकरण की सतत् विवेचना की गयी। प्रकरण में आरोपीगण ने एक राय होकर प्रकरण के प्राथीं शोभाराम पटेल निवासीसमन्ना को श्रीमति कमला देवी सेन निवासी राजाखेडी सागर कीग्राम कादीपुर स्थित जमीन को फर्जी तरीके से विक्रय किया है जिसकी विक्रय की रकम 31 लाख रूपये का इन सभी आरोपीगण ने मिलकर आपस में वितरण कर लिया था जो फरियादी शोभाराम पटेल द्वारा शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था l जो शिकायत जांच पर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली दमोह में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर आरोपीगण 1 हरगोविंद पिता रामेश्वर प्रसाद पटेलउम्र 63 साल निवासी ग्राम हरदी थाना गढाकोटा हाल मदर टेरेसा नगर जबलपुर थाना माढोताल जिला जबलपुर 2 गिरधारी पिता भगवानदास पटैल उम्र 44 निवासी ग्राम समन्ना थाना दमोह देहात जि दमोह 3 राजेश पिता घनश्याम पटेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम चंदौरा थाना दमोह देहात हाल निवासी श्रीवास्तव कालोनी दमोह थाना दमोह देहात, 4 श्रीमति गेंदाबाई पति बेडीलाल बसोर उम 55 साल निवासी ग्राम बाकल थाना बाकल जिला कटनी, 5 श्रीमति जानकी पति रामदास गौर उम्र 30 साल निवासी ग्राम माला थाना नोहटा जिला दमोह को 28/12/24 एवं 29/12/24 को सायबर सेल दमोह की मदद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य – निरी आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, उनि प्रदीप चौधरी, सउनि राकेश पाठक, सायवर सेल दमोह से प्र०आर० 280 राकेश अठया, प्र0आर0 353 सौरभ टंडन थाना कोतवाली से प्र.आर 431 भगवत पटैल ।