प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे : गोविंद राजपूत बने सभा के प्रभारी

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को सागर के बड़तूमा में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। वे सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने यहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत को प्रभारी तथा विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया को सह प्रभारी बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सागर में जनसभा की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्तर पर बैठकों का दौरा पूरा हो गया है। भाजपा चुनाव प्रभारी महेन्द्र सिंह और म.प्र. भाजपा के प्रदेाश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने इस संबंध में चुनाव प्रबंधन की बैठक लेकर प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौप दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को लेकर खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत को प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ ही सागर विधायक शैलेंद्र जैन तथा नरयावली विधायक प्रदीप लारिया को सह प्रभारी बनाते हुए सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंप गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा द्वारा ली गई बैठक में जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, , सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, हरि सप्रे, प्रभूदयाल पटेल, हीरा सिंह राजपूत, संगीता तिवारी, वंदावन अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से सुखदेव मिश्रा, डॉ अनिल तिवारी, प्रदीप राजोरिया जगन्नाथ गुरैया, संजीव दुबे,अनुराग प्यासी, देवेन्दे फुसकेले, सुशील तिवारी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, हरिओम केशरवानी, कपिल कुशवाहा, अंशुल परिहार, अजय देवलचौरी, अंकू चौरसिया, राहुल नामदेव, सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।