पेट्रोल पंप कर्मचारी ने प्रेमिका के साथ किया था दुराचार : आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने 25 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुराचार किया था। मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को दरमियानी रात दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
अधारताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती स्कूल सुहागी निवासी एक 25 युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी आरोपी शुभम उर्फ विवेक दाहिया 25 वर्ष, सिहोरा का निवासी है। जो मझंगवा पेट्रोल पंप में बतौर कर्मचारी काम करता है। जिसने जान पहचना करते हुए उसे पहले तो प्रेम जाल में फंसाया और फिर नजदीकियां बढ़ाते हुए अनेक बार उसका दैहिक शोषण किया। जब उसने शादी की बात की तो आरोपी साफ मुकर गया।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पीडि़ता ने रोते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका शुभम उर्फ विवेक दाहिया से करीब दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर उसे मिलने बुलाया करता था और हमेशा ही शादी कर लेने का आश्वासन देता था। वह उसके झांसे में आ गयी। जिसके चलते आरोपी ने युवती का रेप किया और फिर किसी अन्य से शादी करने की तैयारी करने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।