पुलिस सेवा के बाद अब नर्मदा परिक्रमा वासियों की कर रहे सेवा पंडित प्रमोद शर्मा

जबलपुर यश भारत।पुलिस में 40 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद कुछ सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जो ख्वाहिश थी वह नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा करके हो रही है । बात हो रही है पंडित प्रमोद शर्मा की जो नर्मदा परिक्रमा करने वालों की सेवा दिसंबर से कर रहे है। इसी के तहत पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर सीता कुंज आश्रम प्राइमरी स्कूल के सामने ग्राम भटौली में भंडारे और प्रसाद का वितरण रखा गया है इसमें नर्मदा परिक्रमा वासी सहित आसपास के लोगों को सम्मिलित होने के लिए श्री शर्मा द्वारा निवेदन किया गया है।
भोजन और रहने की व्यवस्था की जाती है
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों का भोजन और रहने की व्यवस्था भटौली नर्मदा स्थल पर की जाती है पंडित शर्मा बताते हैं कि रोजाना हुआ है 30 से 40 नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा करते हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था और रहने का प्रबंध किया जाता है।