पुलिस की मुखबिरी के शक में फायरिंग : दुकान संचालक पर किए ताबड़तोड़ वार, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। घमापुर की गोपाल होटल के पास सट्टा पकड़वाने में मुखबिर के शक में आरोपी ने अंडा दुकान संचालक पर पिस्टल तानकर दनादन फायरिंग कर दी और अपने दोस्त के साथ बुलेट में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना में पिस्टल के छर्रे, पीडि़त की जांघ में धंस गए। आनन फानन में युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरेापियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को किशोर उर्फ जानू चांदवानी 35 वर्ष निवासी गोपाल होटल ने बताया कि वह अण्डे की दुकान संचालित करता है। गुल्लूू रजक तोता का बेटा है जो सट्टा खिलाने का काम करता है और 3-4 दिन पहले तोता का सट्टा पकड़ा गया था । जिसके बाद आरोपी मुखबिरी की बात को लेकर उससे रंजिश रखता है। गुल्लू ने उसे फ ोन कर सट्टा पकड़वाने की बात पर से धमकी दी । देर रात जब वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा होकर दुकानदारी कर रहा था पिताजी दुकान के अंदर थे । तभी गुल्लू रजक अपने साथी के साथ बुलेट गाड़ी में आया और दनादन फायरिंग कर दी।