पाटन विकासखंड के 45 स्थानों पर कोवैक्सीन एव कोविशील्ड,बूस्टरडोज: महाअभियान का आयोजन

जबलपुर यश भारत। जिले के विकासखंड पाटन में कल दिनांक 27 जुलाई 2022 को कोविड टीकाकरण का महाअभियान के तहत कोवैक्सीन एव कोविशील्ड का वैक्सीनेशन पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 45 स्थानों में किया जाएगा। विकासखंड में निवास करने वाले सभी हितग्राही अपना द्वितीय एवं तृतीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं इस टीकाकरण सत्र में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के खंड चिकित्सा अधिकारी एव जिला टीकाकरण अधिकारी जबलपुर ग्रामीण डॉ आदर्श विश्नोई ने विकासखंड पाटन में निवासरत सभी आमजनों से अनुरोध किया है कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या मैं कोविड वैक्सीन लगवाए एव कोविड की रोकधाम एव शासन के द्वारा जारी कोविड से संबंधित गाइडलाइन का पालन कर देश व समाज हित में अपना अमूल्य योगदान दे। कोविड टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत पाटन विकासखण्ड के निम्न स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा कोविक्सीन एवं कोविशील्ड बूस्टर डोज सीएचसी,पाटन,कटंगी,बोरिया,रिमझा,पोंडी,कांटी,मांदा,महगवां सडक,बरोदा,छेडी,ग्वारी,भमक,पडरिया,हरदुआ,पोंडी,कुंवरपुर,उडनासडक,उजरौड,नीची,बरोदा,हडा,धनेटा,सहसनजूरीकला,कटरा,बेलखेडा,तमौरिया,सकरा,कूडा,मिडकी,ककरैहटा,लुहारी,बिनेकी,कुसली,भिलौदा,सरौंद,बिलखरवाबगसवाही,राजघाट,कोनीकला,जरौंद,नुनसर,गाडाघाट आदि स्थानों पर कोविड़ टीकाकरण किया जाएगा।