जबलपुरमध्य प्रदेश

पहरेदार नींद में: गंदगी से बजबजा रहीं नालियां: जीवन यापन हुआ दुश्वार

मंडला lजिले में बारिश अपने पूरे शबाव पर है। झमाझम बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश शुरू होने से पहले ही क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाया जाता है, जिससे बारिश शुरू होते ही पानी निकासी समेत अन्य परेशानी का सामना लोगों को ना करना पड़े। नाले, नालियों की सफाई के साथ गांव, मोहल्ले, नगर की सफाई की जाती है, जिससे स्वच्छता का वातावरण बना रहे और स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा हो सके, लेकिन आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में स्वच्छता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। यहां जिले भर में जहां भी नजर जाती है, गंदगी का अंबार दिखाई देता है, जिसके कारण ही बारिश के सीजन में जलजनित संक्रमण फैलता है।

 

जानकारी अनुसार रैनी सीजन शुरू होते ही जिले में जलजनित संक्रमण तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन समेत जिले का स्वास्थ्य अमला अर्लट हो गया और संक्रमण को रोकने मैदान में उतर गया। संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव गांव जांच परीक्षण के साथ बीमारियों से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की समझाईश दी जा रही है। वहीं जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर में स्वच्छता के प्रति कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। यहां ग्राम में गदंगी पटी हुई है। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। बताया गया कि ग्राम अहमदपुर के हर वार्डो में गंदगी का आलम है, यहां नालियों का पानी मार्ग में आ रहा है। क्षेत्र की नालियां गंदगी से बजबजा रही है।

 

इस गंदगी के बीच लोग रह रहे है। जहां इस बारिश के सीजन में संक्रमण का खतरा बना हुआ है, लेकिन पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत साफ सफाई में लापरवाही बरत रही है। सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। ग्रामीण ने बताया कि यहाँ पंचायत द्वारा सफाई अभियान नहीं चलाया जाता है, जिसके कारण गांव में गंदगी बनी रहती है। लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कां में आ रहा है। जिसके कारण मच्छर पनप रहे है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel