
जबलपुर, यशभारत। पनागर के अभिमन्यु चौक पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकूओं से दनादन वार कर, युवक को मौत के घाट उतारने वाले पांचो आरोपियों को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और लाठी जब्त की है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना पनागर में अभिमन्यू चौक के पास मारपीट होने एवं घायल को उपचार हेतु शासकीय पनागर लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा रंजीत पटैल निवासी विनोबा भावे वार्ड तुलसी कालोनी पनागर ने बताया था कि रिलायंस पेट्रोल पम्प पनागर में काम करता है। 11 मार्च 2022 की रात में उसका बड़ा भाई संदीप के देास्त मोहित रजक ने पेट्रोल पम्प के पास जोर से आवाज देकर पम्प से थोड़ा दूर सड़क के पास आकर उससे कहा कि मैं एवं संदीप पटैल बड़ी खेरमाई के पास आकाश प्रजापति का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थ्ेा तभी अभिमन्यू चौराहे के पास 5 लड़के अपने हाथ में लाठी एवं चाकू लेकर आये
एवं एक राय होकर मेरी बाइक को रोका तथा पांचों एक साथ संदीप को बाइक से उतारकर झूमाझपटी करने लगे, संदीप उनसे बचकर छोटा महावीर मंदिर के पास भागा, मैं भी संदीप के पीछे गया, उन पांचों लड़कों ने सुरभि फैशनेबल शॉप के सामने सड़क किनारे संदीप पर चाकू एवं लाठी से हमलाकर संदीप को जान से मारने की नियत से संदीप सीने और गर्दन में हमला किया। तथा पांचों लड़के वहां से भाग गये। जानकारी मिलने पर तुरंत पहुचा एवं घायल भाई संदीप को उठाकर आकाश प्रजापति के साथ तुरंत अस्पताल ला रहा था रास्ते में संदीप ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर रानू ताम्रकार, सुरेन्द्र ठाकुर, नीरज पटैल, एवं 2 अन्य व्यक्ति ने मारपीट की है।
घायल संदीप केा इलाज के लिये पनागर अस्पताल से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया गया था। वह अपने भाई संदीप को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डाक्टर ने चैक कर उसके भाई संदीप पटैल उम्र 36 वर्ष केा मृत घोषित कर दिया।
एक वर्ष पहले हुआ था विवाद
प्रारम्भिक पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि लगभग 1 वर्ष पहले नीरज पटेल के साथ मृतक संदीप पटेल ने मारपीट की थी तभी से नीरज पटेल मृतक संदीप पटेल से रंजिश रखता था। आरोपियों की तलाश के दौरान दो आरेापियों के खुरई जिला सागर में होने की जानकारी मिलने पर एक टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा तलाश पतासाजी कर करते हुये आरोपी रानू ताम्रकार उर्फ आनंद पिता ओमप्रकाश ताम्रकार उम्र 33 वर्ष निवासी आजाद वाडज़र््पनागर, एवं रोहित उर्फ छोटू पिता कैलाशचंद्र रजक उम्र 22 वर्ष निवासी गोंटिया मंदिर के पास आजाद वार्ड पनागर, को अभिरक्षा मे ंलेते हुये खुरई से थाना पनागर लाय़ा गया जहाँ दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ करते हुये दोनेां आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी जब्त की गई है।
इसी प्रकार पतासाजी कर मझोली बाईपास पर दबिश देते हुये आरोपी नीरज पटेल व सुरेन्द्र ठाकुर तथा समित रजक को अभिरक्षा में लेते हुये थाना पनागर लाया गया। पॉचों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
ये हैं आरोपी
-रानू ताम्रकार उर्फ आनंद पिता ओमप्रकाश ताम्रकार उम्र 33 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर
-रोहित उर्फ छोटू पिता कैलाशचंद्र रदक उम्र 22 वर्ष निवासी गोंटिया मंदिर के पास आजाद वार्ड पनागर
– सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर
-नीरज पिता सुरेन्द्र पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर.
-सुमित रजक उम्र 23 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर