पत्नी से कहा-चाय बनाकर रखो वह आ रहा है और लगा ली फांसी : फंदे पर पति को तडफ़ता हुआ देख पत्नी की निकलीं चीखें

जबलपुर, यशभारत। पनागर के मोहनिया में आज गुरुवार की सुबह अधेड़ ने खेत में लगे पेड से लटककर, फांसी लगा ली। इसके पहले वह घर से जाते हुए पत्नी से बोल गया था कि चाय बनाओ, वह अभी आ जाएगा। पीडि़ता ने जब अपने पति को फंदे पर तडफ़ता हुआ देखा तो आवक रह गयी। उसने अपने बेटे का बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार छोटू चौधरी 25 वर्ष निवासी दुढ़ी मोहनिया ने सूचना दी कि उसके पिता रमेश चौधरी , उसकी मां श्याम बाई से कहा कि वह खेत से आते है। चाय बनाकर रखो, जब काफ ी देर तक पिता नहीं आये तो मां घर के सामने खेत के पास पिता को देखने गयी । जहां पिता बिही के वृक्ष की डिगाल में गमछे से फं दा बनाकर लटके हुये थे । मॉ ने चिल्लाकर उसे आवाज दी, तब वह दोड़कर गया तो पिता तड़प रहे थे। तब उसने हंसिया से गमछे को काटकर नीचे उतारा, नीचे उतारते ही पिता रमेश चौधरी की मौत हो गयी । पुलिस ने मर्गकायम कर जांच मेंं लिया गया।