इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रियंका गांधी बोलीं, रोजगार के मौके कम होने से MP से हो रहा पलायन; CM शिवराज ने किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है. 225 महीने के शासन में 250 घोटाले करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस भारी बहुमत से आ रही है.  शनिवार को मध्य प्रदेश के दमोह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने घोटालों का रिकॉर्ड बनाया है और जनता को सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट दिया है. भाजपा के 18 सालों के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता भाजपा को उखाड़कर फेंकने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले तीन साल में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने सिर्फ 21 नौकरियां दी हैं. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पद खाली पड़े हैं. डाक्टरों के पद खाली हैं. मध्य प्रदेश में भर्ती नहीं होती है. मध्य प्रदेश में रोजगार के मौके बेहद कम हैं. इसलिए मध्य प्रदेश से पलायन हो रहा है. देश में आज 45 सालों में सबसे ज्‍यादा बेरोजगारी है. मोदी सरकार ने रोजगार के माध्यम बिल्कुल बंद कर दिए हैं. रोजगार देने वाली देश की सरकारी संपत्ति मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप दी. नोटबंदी और जीएसटी ने रोजगार देने वाले छोटे उद्योगों की कमर तोड़ दी. मनरेगा को कमजोर किया गया. किसानों की कमर तोड़ दी गई. मोदी सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया. एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती चली जा रही है. मोदी सरकार कहती है कि पुरानी पेंशन और किसानों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं. तो उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रु माफ करने के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं? देश और मध्य प्रदेश की सरकार गरीबों, किसानों, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं कर रही है. भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की गारंटी दोहराई और कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर धान का समर्थन मूल्य 2,500 रु दिया जाएगा. किसानों के कर्ज फिर माफ होंगे. 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट बिल हाफ होंगे. गैस सिलेंडर 500 रु में दिया जाएगा. कांग्रेस शासित प्रदेशों में पुरानी पेंशन मिल रही है. इन प्रदेशों में महिलाओं को पैसे मिल रहे हैं. धान का समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में 2,500 रु मिल रहा है. कांग्रेस जो गारंटी दे रही है, वो इन प्रदेशों में देखी जा सकती हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव से पहले लाड़ली स्कीम क्यों लाई गई? दो महीने पहले लाड़ली योजना लाकर भाजपा सोचती है कि वोट मिल जाएगा. सबसे जागरूक महिला होती है. उन्हें पता है कि योजना क्यों लाई गई है.

gandhi 4

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि जातिगत जनगणना की जाए. जब भी कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात करती है तो भाजपा मौन हो जाती है. कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को आरक्षण दिया, इसलिए आज गांव-गांव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व है. मोदी सरकार महिला आरक्षण को लेकर सिर्फ इवेंटबाजी कर रही है. मोदी सरकार देश को गुमराह कर रही है कि उन्होंने महिलाओं को आरक्षण दे दिया. लेकिन सच्चाई ये है कि महिला आरक्षण आने वाले दस साल में लागू ही नहीं होगा.

पलटवार में CM शिवराज ने पूछे ये सवाल

उधर, बीजेपी पर हमला बोलने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया. CM शिवराज ने पूछा कि प्रियंका जी आप में साहस है तो बताएं कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1000 रुपये क्यों बद किये, संबल योजना क्यों बंद की, गरीब बहन के पैसे देना क्यों बंद किए, बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने, बेटियों की शादी का पैसा क्यों नहीं दिया,  तीर्थ यात्रा क्यों बंद की, किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के नाम क्यों नहीं भेजे, गरीबों के मकान वापस क्यों किए और जल जीवन मिशन शुरू नहीं कर के आपने महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों किया?

4/5 - (1 vote)

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button