जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कलेक्टरो को पत्र लिख कहा की परिणाम हो सकते हैं सार्वजनिक, तीन चरणों में होंगे चुनाव

जबलपुर यश भारत।मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे । इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लेटर लिखा है । इसमें लिखा है कि नए परिसीमन 2020 के अनुसार संबंधित जिले की जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं । इससे पता चल सके कि उनके निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक विकासखंड में नहीं हुआ है । यदि विस्तार एक से अधिक विकास खंडों में हुआ है , तो वहां चुनाव एक ही दिन में कराने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है , ताकि शुरुआती चरण के बाद आंशिक परिणाम सार्वजनिक न हो पाए । आयोग ने बताया है कि नए परिसीमन 2022 के बाद विभिन्न जिलों में जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक विकासखंड में है । जिला पंचायत के किसी सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र की कुछ पंचायतें एक विकासखंड में है और कुछ पंचायतें दूसरे विकासखंड में हैं । इनका चुनाव एक ही दिन में संपन्न कराना होगा , ताकि मतगणना भी मतदान समाप्ति के बाद मतदान स्थल पर ही कराया जाएगा । ओवरलेप हो रहे दो विकासखंडों में चुनाव प्रक्रिया अलग – अलग चरणो में कराई जाती है , तो आशंका है कि संबंधित जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का आंशिक परिणाम प्रथम चरण की मतगणना के बाद सार्वजनिक हो जाएगा । जो संबंधित क्षेत्र के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है ।

– मेयर – अध्यक्ष को पार्षद नहीं जनता ही चुनेगी , इस पर फिर असमंजस मेयर –

अध्यक्ष को पार्षदों नहीं , बल्कि सीधे जनता ही चुनेगी , इस पर फिर असमंजस की स्थिति बन गई है । सरकार ने मेयर – अध्यक्ष को सीधे जनता द्वारा चुने जाने वाले अध्यादेश को बुधवार को अचानक राजभवन से वापस बुला लिया है । नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का अध्यादेश सरकार ने राजभवन भेजा था ।

 

 

 

आयोग द्वारा वर्ष 2009-10 की भांति आगामी पंचायत आम निर्वाचन 3 चरणों में कराए जाने का निर्णय लिया गया है

 

आयोग द्वारा वर्ष 2009-10 की भांति आगामी पंचायत आम निर्वाचन 3 चरणों में कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिला पचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के चुनाव मतपेटी /मतपत्र से कराए जाएंगे।

 

नवीन परिसीमन वर्ष-2022 के उपरांत कतिपय जिलों में यह देखने में आया है कि जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक विकासखडों में है, अर्थात जिला पंचायत के किसी सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र की कुछ पंचायतें एक विकासखड़ में हैं तथा कुछ पंचायतें दूसरे विकासखंड में हैं। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि इस प्रकार के प्रकरणों में संबंधित दोनों विकासखंडों में निर्वाचन एक ही दिन सम्पन्न कराये जायें, क्योंकि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना का कार्य भी मतदान समाप्ति के उपरात मतदान स्थल पर ही किया जायेगा। यदि इस प्रकार से हो रहे दो विकासखण्डों में चुनाव प्रकिया पृथक-पृथक चरणों मे करायी जाती है तो सबधित जिला पचायत सदस्य के निर्वाचन का आंशिक परिणाम प्रथम चरण की मतगणना के उपरात सार्वजनिक हो जायेगा, जो संबंधित क्षेत्र के द्वितीय चरण में होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है।

 

उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आपसे अनुरोध है कि कृपया तत्काल अपने जिले के जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में उक्त तथ्य का परीक्षण कर ले एवं यदि कहीं ऐसी स्थिति बनती है कि किसी जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक विकासखण्डों में है तो उन विकासखण्डों में निर्वाचन एक ही दिनांक में कराये जाने हेतु प्रस्ताव दिनांक 20,//05,/ 2022 तक प्रेषित करें।

 

आयोग द्वारा आगामी पंचायत आम निर्वाचन वर्ष-2022 हेतु तैयार किये गये विकासखण्डों की चरणवार जानकारी संलग्न प्रेषित है। सलग्न चरणवार जानकारी मै यदि कोई सशोधन अपेक्षित है, तो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वांछनीयं सशोधन सहित जानकारी आयोग को प्रेषित की जाए अन्यथा कोई सशोधन नहीं होने की स्थिति में अपनी सहमति प्रेषित की जाए। कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel