
https://youtu.be/b-PMEKUPUqY
*जबलपुर यशभारत* बीती रात कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुबरा मार्ग पर प्रज्ञा धाम के पास एक कार लहराते हुए नाले में जा गिरी इस दुर्घटना में एक युवक को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके दो अन्य साथी को चोटें आई उक्त दुर्घटना की खबर पुलिस को लगते मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुवार गांव के रहने वाले 20 वर्षीय विकास राजपूत प्रताप बबलू राजपूत हिमांशु एवं रोहित राजपूत कटंगी में अपने एक रिश्तेदार के यहां आए हुए थे रात को वह है खाना खाने के लिए कहीं गए हुए थे जब वह वापस अपने गांव गोटेगांव जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार प्रज्ञा धाम के नाले के पास असंतुलित होकर खाई में जा गिरी दुर्घटना में हिमांशु एवं रोहित राजपूत को गंभीर रूप से चोट आई जबकि विकास राजपूत शव आज सुबह पानी में उतराता हुआ मिला उक्त घटना की खबर जैसे ही मृतक के रिश्तेदार एवं अन्य लोगों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
ReplyForward |