कटनीमध्य प्रदेश
नहर में गिरे युवक के लिए देवदूत बनी उमरियापान पुलिस थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ तत्काल पहुंचकर बचाई युवक की जान
कटनी। उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदी मोड़ नहर में गिरे एक युवक की पुलिस ने समय पर पहुंचकर जान बचाई। दरअसल आज दोपहर ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिन्ना पिपरिया निवासी 37 वर्षीय संतोष पटेल पिता संत राम पटेल हरदी मोड़ नहर में गिर गया था और पानी गहरा होने के चलते डूब गया था,जिसकी सूचना उमरियापान थाना प्रभारी सिंद्धार्थ राय को मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री राय स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और नहर में डूबे युवक को स्टाफ की मदद से बाहर निकाला। जब युवक को बाहर निकाला गया तो उसकी सांस चल रही थी, जिस पर उसे तत्काल डायल 100 वाहन से उमरियापान अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत सुधार पर बताई जा रही है। पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है। युवक के परिजनों ने पुलिस की मानवीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।