कटनीमध्य प्रदेश

नशे का कारोवार में लिप्त युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, खरखरी निवासी युवक के कब्जे से 30 हजार रुपये की 300 पाव देशी मदिरा बरामद

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दीपावली त्यौहार के दौरान विशेष सर्तकता बरतते हुए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैेक, गांजा, अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार भ्रमण करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी तारतम्य में 1 नवम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास के किनारे ग्राम द्वारा जाने वाले कच्चे रास्ते में एक 35-40 साल का व्यक्ति महुआ के पेड़ के पास काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति महुआ के पेड़ के नीचे बैठा दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेही के पास जाकर देखा तो वह अपने पास एक सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे हुए था। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश कोल पिता सुनई कोल निवासी खजुरा मोहल्ला ग्राम खरखरी नम्बर एक का होना बताया। संदेही सेे बोरी को खोलकर दिखाने का बोलने पर काफी घबराने लगा। मौके पर बोरी खोलकर देखा तो उसके अंदर देशी मशाला शराब के काफी अधिक मात्रा में पाव रखे हुए थे। जिनकी गिनती करने पर कुल 300 पाव देशी मशाला शराब के निकले जिनकी कीमती 30 हजार रुपए का होना पाई गई। आरोपी से इतनी अधिक मात्रा में शराब रखने के संबंध में लायसेंस पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली कटनी में अपराध क्रमांक 785/2024 धारा 34(2) आबकरी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब के क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता रमेश कोल पिता सुनई कोल उम्र 40 साल निवासी खजुरा मोहल्ला ग्राम खरखरी शामिल है। जप्त शराब की मात्रा व कीमत 300 पाव अवैध देशी मशाला शराब कीमती 30 हजार रुपये है। पुलिस कार्यावाही में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. महेन्द्र जायसवाल, आर. उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह एवं अजय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।

images 15 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button