SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

सूने मकान से निकला अवैध शराब का जखीरा, इतनी शराब कि बोतलें गिनने में लगे घंटों

शराब की बोतलों के साथ सेल्फी लेते रहे पुलिस कर्मी

जबलपुर, यशभारत। घमापुर पुलिस और आबकारी विभाग को अवैध शराब के संबंध में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शीतलामाई इलाके में बीती रात बड़ी मात्रा में अवैध शराब अनलोड कराकर एक घर में रखवाई गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया, जिसमें पाया कि घर के दोनों दरवाजों पर भारीभरकम ताले लगाए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने गैस कटर की मदद से ताले खुलवाए। अंदर पहुंचने पर पुलिस को देशी और विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ। जिसमें कई पेटियां अलग-अलग किस्म की शराब रखी हुई थीं।

पुलिस अब इस मकान के मालिक और यह माल किसका है इस संबंध में जांच कर रही है। वहीं मौके पर मिली शराब की बोतलों की गिनती में भी पुलिस को कई घंटे लग गए। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला कायम कर लिया है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image