जबलपुरमध्य प्रदेश

नशा माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 21 के खिलाफ मामला दर्ज, 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

- 230 नग नशीले इंजैक्शन, देशी 1 कट्टा, 4 कारतूस, 9 सुअरमार बम, 1 तलवार, 2 चाकू जब्त

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी नशा माफियाओं के गढ़ में तब्दील होती जा रही है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने मिली जब हनुमानताल पुलिस ने 21 आरोपियों पर मामला कायम कर, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, बम और हथियार बरामद किए है। फरार आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल एवं पुलिस लाईन की टीम द्वारा 2 आरोपियो को नशीले इंजैक्शन एवं अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिली कि मोहरिया में एक व्यक्ति एक देशी कट्टा लिये नशीले इंजैक्शन बेचेन की फि राक में खडा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने बबलू उर्फ मोह. रफ ीक 42 वर्ष निवासी हनुमानताल को दबोच लिया गया। जो थैले के अंदर पॉलीथीन में लेजेसिक इंजैक्शन 2 एमएल के 200 नग एवं फेनेरेमाईन मैलेट इंजैक्शन पैकएविल 20 एमएल के 10 नग कीमती 5800 रूपये के रखे एवं अपनी कमर में एक देशी कट्टा जिसमें 1 कारतूस लोड है तथा एक कारतूस जेब मे रखे मिला, मिला।

घर में मिले हथियार
घर की तलाशी लेने पर किचिन मे एक बाल्टी में 9 सुअरमार बम रखे मिले तथा घर के कमरे में एक प्लास्टिक के पाईप से पिघलाकर बनाया हुआ तलवार का कव्हर जिसमें 1 तलवार रखी हुई मिली , इसी प्रकार कमरे के छज्जे के उपर एक बटनदार चाईना चाकू एवं दो 12 बोर के जिंदा कारतूस रखे मिले ।

पूछताछ में किया खुलासा
आरोपी से नशीले इंजेक्शन, बम एवं कट्टा के संबंध में पूछताछ की गयी जिसने बताया कि वह नशीले इंजेक्शनों का कारोबार मोतीनाला निवासी शहजाद कंजा, एवं कंजे का भांजा साजिद तथा साथी तौहीद, मंसूर उर्फ पापा, तौसीफ अनवर, गोल्डी, सज्जाद, अकरम, भैय्या लंगड, समीर एवं हसीब हकला के साथ करता था तथा नशीले इंजेक्शन खरीदकर पप्पू सुअर, पप्पू अख्तर चारखंभा, अब्बू पुराना पुल, इरशाद बकरा एवं सिरातल चार खंबा को बेचने के लिये देता था । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर मोह. नदीम के घर दबिश दी गई जो अपने घर पर मिला । जो घर की तलाशी लेने पर सोफे के पीछे एक काले रंग की पलिथीन में लेजेसिक इंजेक्शन 02 एमएल कुल 10 नग एव फेनरेमाईन मैलेट इंजैशन पैकएविल 10 एमएल के 10 नग कीमती 1000 रूपये के एवं गद्दे के नीचे एक बटनदार चाइना चाकू रखे मिला जिसे जब्त करते हुये आरोपी मोह. नदीम ने पूछताछ में बताया कि इंजेक्शनों को चार खंबा के शेरू उर्फ शेरा एवं महेश से लेता था ।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
आरोपी बबलू उर्फ मोह. रफ ीक, मोह. नदीम, शहजाद कंजा, शहजाद कंजा का भांजा, तौहीद, मंसूर उर्फ पापा, तौसीफ, अनवर, गोल्डी, सज्जाद, अकरम, भैया लंगड, समीर, हसीब, पप्पू, पप्पू अख्तर, अब्बू, इरशाद बकरा एवं सिरातल तथा शेरू उर्फ शेरा एवं महेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फ रार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अनसोलिया, प्रधान आरक्षक अजय डबराल, सुधीर ठाकुर, रामजी पाण्डेय, जिला विशेष शाखा में पदस्थ उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव तथा पुलिस लाईन में पदस्थ स.उ.नि. राजेश शुक्ला, स.उ.नि. रमाकांत मिश्रा एवं विजय शुक्ला तथा प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button