नगर निगम अध्यक्ष पद पर रिंकू की विजय भाजपा को मिले 44 वोट कांग्रेस को मिले 34 वोट 2 पार्षद रहे अनुपस्थित

जबलपुर यश भारत । नगर निगम अध्यक्ष पद को लेकर हो रहे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रिंकू विज विजई रहे हैं उन्हें 44 वोट मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी अयोध्या तिवारी को 34 वोट से संतोष करना पड़ा यदि अंकगणित को देखें तो भाजपा के पास 44 वोट से और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन था वही कांग्रेस के पास 26 पार्षद से इसके अलावा छह निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस का समर्थन किया उसके बाद भी उन्हें 34 वोट मिले । कांग्रेस के पक्ष में एक वोट महापौर का जोड़ा जा रहा है इसके अलावा एक और क्रॉस वोट की भी आशंका जाहिर की जा रही है जो भाजपा का हो सकता है जिसके चलते कांग्रेस को 34 वोट मिले हैं
ए आई एम आई एम ने बनाई दूरी
अध्यक्ष चुनावों को लेकर कांग्रेस को उम्मीद थी की ए आई एम आई एम कि 2 पार्षद समरीन कुरैशी और शमा परवीन कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगी लेकिन मंगलवार की देर रात हुई बैठक में दोनों पार्षद नहीं पहुंची थी। और फिर उसके बाद आज हुए मतदान में भी ओवैसी की पार्टी की दोनों पार्षद गैरहाजिर रही। ऐसे में कांग्रेस जो 34 वोट अपने पक्ष में जोड़ कर देख रही थी वह उसे नहीं मिलत सके।
रोहाणी का कद बढ़ा
नगर निगम अध्यक्ष चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद कैंट विधायक अशोक रोहाणी का कद और बढ़ गया है क्योंकि रिंकू विजबअशोक रोहाणी के खास माने जाते हैं और उन्हें भाजपा की ओर से अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी । इसके अलावा नगर निगम चुनावों के दौरान कैंट विधानसभा अंतर्गत आने वाले 8 वार्ड में से 6 वार्ड पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते थे वही दो निर्दलीय प्रत्याशी विजय रहे । वही महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार भी सिर्फ कैंट विधानसभा क्षेत्र से 5000 वोट की विजय मिली थी । बाकी सभी विधानसभा क्षेत्रों से वह हारे थे ऐसे में नगर निगम का यह चुनाव विधायक अशोक रोहाणी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के ही वरिष्ठ नेता मौजूद है एक ओर जहां कांग्रेस पार्षद दल के साथ विधायक विनय सक्सेना आए हुए थे वही भाजपा पार्षद दल को लेकर विधायक अशोक रोहाणी और भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर पहुंचे ।इसके अलावा भाजपा की ओर से सांसद राकेश सिंह डॉ जितेंद्र जामदार पूर्व महापौर प्रभात साहू अभिलाष पांडे नगर निगम पहुंचे।