जबलपुरमध्य प्रदेश
दोस्त ने ही दोस्त को घोंप दिया चाकू : दारू पार्टी करने के बाद दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत । गोरखपुर थाना अंतर्गत दरमियानी रात दो दोस्तों ने पहले तो दारू पार्टी की और फि र बाद में आपस में ही उलझ पड़े । आसपास के लोगों ने समझाइश दी तो एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर मौके से फ रार हो गया । लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त कल्लू बैगा 42 साल अनगढ़ महावीर मंदिर का निवासी है । दरमियानी रात ककरैया तलैया के पास लाला कोल के साथ पीपल मोहल्ला में पार्टी कर रहा था । इस दौरान आपस में दोनों की झड़प हुई। जिसके बाद आरोपी ने मारपीट करते हुए चाकू से दनादन वार कर दिए। जिसके बाद तत्काल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी है।