दोस्तों की शराब पार्टी में हंगामा : युवक से मारपीट कर शराब की वॉटल से सिर में किया हमला, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत शराब पार्टी कर रहे तीन दोस्तों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों दोस्तों ने युवक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की और फिर शराब की बॉटल से सिर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों को तलाश रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अंकुश केशरवानी 29 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी ने शिकायत दर्ज की है कि कृषि उपज मंडी में सब्जी की दुकान लगाता है । वह चण्डालभाटा बस्ती के अंदर रोड पर पिन्टू अन्ना एवं संतोष ताज के साथ बैठकर शराब पी रहा था। किसी बात को लेकर पिन्टू अन्ना नाराज होकर उसके साथ गाली गलोज करने लगा, उसने गालिया देने से मना किया तो संतोष ताज ने मारपीट की और पिन्टू अन्ना ने शराब की बाटल से हमलाकर सिर घायल कर दिया।