
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर से फायरिंग हुई है. रोहिणी कोर्ट परिसर के बाहर एक वकील पर गोली चलाई गई है. फिलहाल मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड ने ही यह फायरिंग की है. पुलिस फिलहाल फायरिंग की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. यहां गौर करने वाली बात है कि पिछले साल रोहिणी कोर्ट में ही शूटआउट की घटना हुई थी.
सूत्रों की मानें तो फायरिंग की घटना की जानकारी पीसीआर के जरिए पुलिस को लगी. आखिर गार्ड ने वकील पर फायरिंग क्यों की, उन लोगों के बीच आखिर क्या हुआ था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मगर कोर्ट परिसर के पास गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
24 सितंबर को भी रोहिणी कोर्ट में चली थी गोली
दरअसल, दिल्ली में पिछले साल 24 सितम्बर को रोहिणी कोर्ट नम्बर 207 में दो शूटरों ने जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्याकर दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गये थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस शूटआउट में टिल्लू को जेल से, जबकि साजिश में शामिल उमंग यादव को हैदरपुर से गिरफ्तार किया था. आरोपी उमंग ने बताया कि वो एलएलबी कर चुका है. करीब डेढ़ साल पहले रोहिणी कोर्ट में उसकी मुलाकात उमेश काला नाम के बदमाश से हुई थी. उसके बाद उमेश जेल से व्हाट्स एप काल के जरिए उससे बात करता था.