कटनीमध्य प्रदेश

दतला नदी का जलस्तर बढ़नें से सगमा ग्राम के टीले मे फंसे 9 वर्षीय बालक का एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

एस.डी.एम विंकी सिंहमारे उईके के नेतृत्व में एस.डी.आरएफ की टीम ने चलाया था बचाव अभियान

कटनी। प्रशासनिक अमले की सजगता और सतर्कता की वजह से ढीमरखेड़ा क्षेत्र की दतला नदी के तटीय ग्राम सगमा मे बढ़े जलस्तर की वजह से टीले में फंसे करीब 9 वर्षीय बालक गोपाल कोल को एस.डी.आर.एफ की टीम ने सुरक्षित और सकुशल निकाल लिया है। बालक के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से लेकर सुरक्षित बाहर निकालनें तक के पूरे घटनाक्रम पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद पल -पल की अपडेट ले रहे थे और बचाव दल का मार्गदर्शन कर रहे थे। गोपाल कोल को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही एस.डी.एम ढीमरखेडा विंकी सिंह मारे उईके के नेतृत्व मे चली। जहां एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा रेस्क्यू कर दतला नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि से टीले में घिरे बालक गोपाल पिता विष्णु कोल को सुरक्षित बचाया गया।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

एस.डी.एम ढीमरखेड़ा श्रीमती विंकी सिंहमारे उईके ने बताया कि गोपाल अपने खेत मे खेती किसानी के कार्य हेतु गया था। जहां अतिवृष्टि की वजह से अचानक दतला नदी में आई उफान के कारण ग्राम सगमा में पानी का जल स्तर बढ़ जाने से गोपाल चारों ओर से पानी से घिरे टीले में फस गया था। यहां फंसे होने और एक-एक कर निरंतर हो रही बारिश की वजह से गोपाल घबरा भी रहा था। साथ ही परिजन भी बेहद चिंतित थें । लेकिन जैसे ही एस.डी.आर.एफ की टीम ने गोपाल का सुरक्षित रेस्क्यू किया वैसे ही गोपाल के पिता और घरवाले सहित पूरी एस.डी.आर.एफ की टीम के चेहरे खिल उठे। गोपाल को मंगलवार की दोपहर में चले लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालक गोपाल को सुरक्षित और सकुशल निकालकर उनके पिता विष्णु कोल को सौंप दिया गया है।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एस.डी.आर.एफ टीम प्रभारी विकास शर्मा, हवलदार, स्टोरमेन, टीम के सदस्य विवेक विश्वकर्मा, लालाराम डाबी, चेतन राठौर, संजय, देवेन्द्र, धमेन्द्र जोशी, लाखन और सेवा निवृत्त सीडीआई राजेन्द्र त्रिपाठी आरक्षक राजेश दुबे की सराहनीय भूामिका रहीं। इस दौरान नायब तहसीलदार दिनेश असाटी, पटवारी अशोक बागरी, और थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान भी स्थल पर मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान का निर्देशन करते रहे।Screenshot 20240723 175224 WhatsApp Screenshot 20240723 175207 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button