जबलपुरमध्य प्रदेश
त्यौहार में मजदूरी नहीं देने पर ठेकेदार को पीटा : कहा- रुपये दो नहीं दो जान से जाओगे

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर में मजदूरी नहीं देने पर एक ठेकेदार को दो मजदूरों ने दबोचकर जमकर मारपीट कर दी और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रजत पटैल उम्र 34 साल पिता मुंशीराम पटैल निवासी रामपुर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि राजा यादव और कालू अहिरवार ने मजदूरी मांगते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।