जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तीन युवकों ने मार मार कर किया अधमरा :पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत| रांझी थाना अंतर्गत नई बस्ती झंडा चौक में दरमियानी रात तीन युवकों ने पहले फोन कर युवक को घर से बुलाया और फिर सुनसान गली में ले जाकर तीनों ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी| शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तब कहीं आरोपी युवक को छोड़कर मौके से फरार हुए; घायल अवस्था में थाने पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|
रांझी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश कश्यप 24 साल नई बस्ती झंडा चौक का निवासी है वही मोहल्ले में रहने वाले रोहित केवट देवेंद्र चौधरी और गोलू केवट ने उसको रात में फोन कर घर से बाहर बुलाया और पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट कर दी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है|