जबलपुरमध्य प्रदेश
तनाव ने ले ली युवक की जान : विक्टोरिया गए थे माता-पिता, घर आकर देखा तो फंदे पर लटका मिला लाडला

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के छोटा फुहार में तनाव में आकर एक युवक ने घर के हॉल में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया। पीडि़त माता-पिता ने जब घर आकर फंदे पर लटके हुए अपने लाडले को देखा तो चीख पड़े। जिनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरा मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रवि दुबे 45 वर्ष निवासी छोटा फु हारा ने सूचना दी कि उसका भाई विजय दुबे 35 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास माढोताल का माता पिता के साथ रहता था जो विक्टोरिया गये थे । जब वह वापस आये तो देखा कि विजय दुबे घर के हाल में फ ांसी पर लटका था। फ ांसी लगाने से भाई विजय दुबे की मौत हो गयी।