
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने शुक्रवार को बताया कि ट्विटर की 44 अरब डॉलर की डील फिलहाल होल्ड पर है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने रॉयटर्स के आर्टिकल का एक लिंक भी शेयर किया है। ट्विटर डील के होल्ड होने की वजह स्पैम अकाउंट के कैल्कुलेशन को बताया गया है।
हाल ही में ट्विटर ने अपनी फाइलिंग में बताया था कि पहली तिमाही उसके स्पैम अकाउंट की संख्या मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स के 5% से भी कम है। मस्क ने इस रिपोर्ट से जुड़ा रॉयटर्स का एक आर्टिकल भी ट्विटर पर शेयर किया है। डील की होल्ड होने की जानकारी सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट में 11% से ज्यादा टूट गए, जबकि टेस्ला के शेयर में 5% करीब तेजी है।