जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रेन की पटरियों में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के ग्वारीघाट स्टेशन के मध्य एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक गोटेगॉव का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार गढ़ा रेल्वे स्टेशन के प्वाईट्स मेन राकेश कुमार ने सूचना दी कि गढा से ग्वारीघाट स्टेशन के मध्य एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुंचंी पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये । जिसके चलते भूपेन्द्र लोधी 23 वर्ष निवासी ग्राम सुकरी गोटेगॉव नरसिंहपुर के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।